पश्चिम बंगाल में मिडिल वेट और लाइट वेट में उत्तर प्रदेश मऊ के खिलाड़ियो ने लहराया परचम
आप को बता दें कि रोयामा कप 2025 नेशनल फुल कांटेक्ट कराटे टूर्नामेंट जो पश्चिम बंगाल में रानीगंज स्टेडियम में 4th जनवरी से 5th जनवरी दो दिवसीय नैशनल फूल कांटेक्ट कराटे टूर्नामेंट चल रहा था जिसमें उत्तरप्रदेश मऊ के खिलाड़ी अरबाज खान,प्रवीण चौहान,समीर,साहिल,मंजीत कुमार आर्यन सिन्हा,उपेन्द्र कुमार,सन्नी सोनकर आदि खिलाड़ियों ने प्रशिक्षक रामसूरत राजभर के संरक्षण में प्रतिभाग किया जिसमे *मिडिल वेट में प्रवीण चौहान ने गोल्ड मेडल और लाइट वेट में समीर ने गोल्ड मेडल तथा उपेन्द्र कुमार ने सिल्वर मेडल* जीत दर्ज कर अपने उत्तर प्रदेश, मऊ जनपद तथा प्रशिक्षक सेंसी रामसूरत राजभर (2nd डॉन ब्लैकबेल्ट) का नाम रोशन किया ।