सुशासन सप्ताह के दौरान माध्यमिक एवं उच्च शिक्षण संस्थानों में निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन।


देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर दिनांक 19 से 25 दिसंबर तक शासन द्वारा सुशासन सप्ताह के रूप में मनाया जाने का निर्णय लिया गया है। इसी के तहत आज अटल जी एवं सुशासन पर आधारित निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन माध्यमिक एवं उच्च शिक्षण संस्थानों में किया गया। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अंतिम रूप से चयन कर जनपद स्तर पर होने वाले आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित भी किया जाएगा। यह कार्यक्रम जनपद के समस्त माध्यमिक एवं उच्च शिक्षण संस्थानों में आयोजित किया गया। 
सुशासन सप्ताह के तहत ही प्रशासन गांव की ओर थीम पर आधारित आज ग्राम पंचायतो में जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम निर्धारित की गई थी, जिन्होंने संबंधित ग्राम पंचायत की शिकायतों का निस्तारण किया।