जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की बैठक हुई संपन्न


जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा फैमिली आईडी की प्रगति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसमें तेजी लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए। पर्यटन विभाग द्वारा चार परियोजनाओं पर कराए जा रहे कार्यों को समय सीमा के अंदर ही पूर्ण कराए जाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। वन विभाग की समीक्षा में वन अधिकारी ने बताया कि संबंधित विभागों को शासन द्वारा वृक्षारोपण हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसकी रिपोर्टिंग अभी भी विभागों द्वारा न दिए जाने के कारण जनपद की रैंकिंग खराब हो रही है। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द फाइनल रिपोर्ट वन विभाग को उपलब्ध करा दें, जिससे जनपद की रैंकिंग अच्छी हो सके। शिक्षा विभाग की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए जिलाधिकारी ने कहा कि निपुण भारत योजना के अंतर्गत तेजी से कार्य करें। निराश्रित गोवंश संरक्षण हेतु सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि ठंड बढ़ता जा रहा है इसके लिए पशुओं के रहने, खाने, पीने आदि का विशेष ध्यान रखें। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना एवं मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत मत्स्य अधिकारी को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक लोगों को योजना से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। 
जिलाधिकारी ने दिव्यांगजन, विधवा एवं वृद्धा पेंशन में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं किए जाने की चेतावनी दी। जिला दिव्यांगजन अधिकारी को निर्देश दिए कि जितने भी दिव्यांगजनों का पेंशन संबंधित कमियां आ रही हैं, उसका तत्काल निदान कर पेंशन दिलाने में भरपूर सहयोग करें, तथा इस कार्य में प्रगति लाने के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई किए जाने के भी निर्देश दिए।
श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों की मृत्यु का भौतिक सत्यापन कर परिवारों को शासन द्वारा आवंटित धनराशि से लाभान्वित करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।
जिलाधिकारी ने लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई किए जाने की भी चेतावनी दी।
अंत में जिलाधिकारी ने किसानों का पंजीकरण एवं फैमिली आईडी के कार्यों में प्रगति लाने हेतु अभियान तथा कैंप लगाकर कार्य किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी उमेश चंद तिवारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सुशील कुमार, डीसी मनरेगा उपेंद्र पाठक, उपायुक्त उद्योग राजेश रोमन, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी किरण वर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दिनेश कुमार सहित संबंधित आधिकारिक उपस्थित रहें।