अपर जिलाधिकारी ने दिव्यांग जनों को दिए ऊनी स्वेटर,रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से आयोजित हुआ कार्यक्रम


मऊ। भारतीय रेडक्रास समिति की ओर से अमर वाणी स्कूल में आयोजित ऊनी वस्त्र वितरण कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी सत्य प्रियसिंह ने दिव्यांगजनों को स्वेटर वितरित किए। एडीएम ने वादे किए की इनके लिए जितनी भी प्रशासनिक स्तर पर सुविधा होगी, मुहैया कराने में कोई लापरवाही नहीं होने देंगे।
अपर जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि बच्चे भगवान के स्वरूप होते हैं ऐसे में इन बच्चों के लिए जितना भी किया जा सकता है उन सब कार्यों को समाज के हर वर्ग के लोगों को मिल जुल कर करना होगा तभी सच्ची मानवता की सेवा मानी जाएगी।

रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव वीरेंद्र कुमार ने कहा कि मौजूदा समय में दिव्यांग जनों की सेवा करना एक परमार्थ का कार्य है। उपसभापति देव भास्कर तिवारी एवं रमाकांत पांडे ने कहा कि ऐसे बच्चों के लिए सामाजिक स्तर पर एक प्रयास शुरू होना चाहिए ताकि इनका उत्थान हो सके। 
रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य प्रदीप सिंह एवं अजीत सिंह ने भी जन समुदाय से दिव्यांग जनों को सुविधा मुहैया कराने का आह्वान किया।
कोषाध्यक्ष मोहम्मद तैय्यब पालकी ने कहा कि यहां के बच्चों में काफी हुनर है इनकी प्रतिभाओं को उभरने की जरूरत है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता फादर रानी एवं संचालन प्रदीप सिंह ने किया।