सुमित्रा गुप्ता राज्यपाल महामहिम आनंदी बेन पटेल द्वारा स्वर्ण पदक से की जाएंगी सम्मानित

सुमित्रा गुप्ता सुपुत्री सत्येन्द्र कुमार गुप्ता, ग्राम बनियापार सैयाद्ताहिर, पोस्ट सुल्तानपुर, जनपद मऊ वर्ष 2021-2023 बैच में बीएड में रामलगन गर्ल्स डिग्री कॉलेज,अमिला की नियमित छात्रा रहीं। अपने उल्लेखनीय प्रदर्शन से सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त कर इन्होंने अपने गांव,क्षेत्र, विद्यालय एवं विश्वविद्यालय के नाम को गौरवान्वित किया है। आगामी दीनांक 23/09/2024 को महाराज सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम श्रीमती आनंदी बेन पटेल के कर कमलों द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। इनके ज्येष्ठ भ्राता संजीव कुमार गुप्ता ने भी बीटेक व एमबीए में सफलता के परचम लहराते हुए सम्प्रति भारत सरकार की महारत्न कम्पनी गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड(GAIL) में वरिष्ठ अधिकारी (HR) के पद पर विजयपुर,गुना जनपद, मध्य प्रदेश में तैनात हैं।पिता सत्येन्द्र कुमार गुप्ता भारतीय वायु सेना से सार्जेंट के रैंक से सेवानिवृत्ति के उपरान्त वर्तमान में बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत सहायक अध्यापक के रूप में कंपोजिट विद्यालय खनिगह, शिक्षा क्षेत्र बड़राव,जनपद मऊ में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।