डॉ. शिव कुमार अग्रवाल दक्षिण एशिया और चीन के लिए शुष्क क्षेत्रों में कृषि अनुसंधान के लिए अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (ICARDA) के क्षेत्रीय समन्वयक और खाद्य फली कार्यक्रम के प्रमुख हैं, जिसका उद्देश्य दक्षिण एशिया, उप-सहारा अफ्रीका, पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका में राष्ट्रीय भागीदारों को मसूर, काबुली चना, फबा बीन और घास मटर के बेहतर जर्मप्लाज्म प्रदान करना है। दिनांक 13 सितम्बर 2024 को उन्होंनेकुशमौर, मऊ में स्थित भारतीयकृषिअनुसन्धानपरिषद्केप्रतिष्ठित भारतीय बीज विज्ञान संस्थान का दौरा किया | निदेशक डॉ संजय कुमार ने उन्हें संस्थान की विभिन्न गतिविधियों, प्रयोशालाओं में चलने वाले मौजूदा अनुसन्धान कार्यक्रम, कृषि और कृषकों से जुड़े विस्तार कार्यक्रम तथा संस्थान की उपलब्धियों से अवगत करवाया | उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में कृषि को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए डॉ अग्रवाल ने संस्थान को कृषि परियोजनाओं के लिए शुष्क क्षेत्रों में कृषि अनुसंधान के लिए अंतर्राष्ट्रीय केंद्र से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया|
HomeUnlabelled
आईसीएआरडीए दक्षिण एशिया और चीन क्षेत्रीय कार्यक्रम के क्षेत्रीय समन्वयक,डॉ शिवकुमार अग्रवाल ने किया भारतीय बीज विज्ञानसंस्थान मऊ का दौरा