दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी के संरक्षक तीर्थराज सिंह के न्यू जनता मेडिकल स्टोर मझवारा मोड़ पर एक फ्री कैंप का आयोजन हुआ जिसमें कई डाक्टर साहब के देखरेख में लगभग दो सौ पचास मरीजों का इलाज हुआ और मरीजों को फ्री में दवा भी बांटी गई,, इस कैंप का उद्घाटन घोसी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक सुधाकर सिंह एवं दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी एवं घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय द्वारा हुआ, संचालन सचिव रमेश चंद्र सिंह ने किया, दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी एवं घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने विधायक सुधाकर सिंह से संबोधित करते हुए अनेक घोसी की तरक्की के लिए अनेक विषयों पर चर्चा की एवं यह भी कहा कि सामुदायिक चिकित्सालय घोसी पर जो भी मरीज चाहे एक्सीडेंटल हो या या सीरियस हो सभी को तुरन्त मऊ के लिए रेफर कर दिया जाता है, घोसी कई किलोमीटर के मरीजों का इलाज करता है तो विधायक जी सामुदायिक चिकित्सालय घोसी पर वह सारे सिस्टम उपलब्ध कराया जाय कि किसी भी मरीज को मऊ के लिए रेफर न करना पड़े और मरीजों का उचित इलाज हो सके, इसके बावत घोसी संघर्ष समिति घोसी द्वारा स्वास्थ्य मंत्री जी को भी पत्र लिखा जाएगा वह सारी मशीनें घोसी हॉस्पिटल में उपलब्ध हो जाय जिससे मरीजों को कहीं भी भटकना न पड़े, विधायक जी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस पर डाक्टर साहब लोगों से विचार विमर्श करके सभी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, महामंत्री निर्भय कुमार पांडेय, मंत्री अनुपम श्रीवास्तव, वेद प्रकाश सिंह, रवी सिंह सहित सभी लोग मौजूद रहे