जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश पंचायत राज अधिनियम 1947 की धारा 12खख एवं उत्तर प्रदेश पंचायत राज (सदस्यों, प्रधानों तथा उप प्रधानों) का निर्वाचन नियमावली 1994 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह निर्देश देता हूं कि उत्तर प्रदेश राज्य के जनपद मऊ के प्रधान/सदस्य ग्राम पंचायत के वैधानिक रूप से रिक्त पदों/स्थान जो माननीय न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो पर उप निर्वाचन विनिर्दिष्ट समय सारणी के अनुसार संपन्न कराए जाएंगे। जिसके लिए नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने का अंतिम तिथि व समय 22 जुलाई 2024 पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की जांच का दिनांक तथा समय 23 जुलाई 2024 को पूर्वाह्न 10:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापस लेने का दिनांक व समय 24 जुलाई 2024 पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक, प्रतीक आवंटन का दिनांक व समय 24 जुलाई 2024 अपराह्न 3:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक मतदान का दिनांक व समय 6 अगस्त 2024 को प्रातः 7:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक एवं मतगणना का दिनांक व समय 8 अगस्त 2024 को प्रातः 8:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक निर्धारित किया जाता है। हरित ग्राम पंचायत के प्रधान सदस्यों का विवरण निम्न प्रकार है विकासखंड रानीपुर के ग्राम पंचायत मिर्जापुर में ग्राम पंचायत पद पर संपूर्ण वार्ड में महिला पद की आरक्षण श्रेणी, रानीपुर के ग्राम पंचायत अमरसेपुर में ग्राम पंचायत प्रधान पद हेतु संपूर्ण वार्ड में अनुसूचित जाति की आरक्षण श्रेणी, मोहम्मदाबाद के ग्राम पंचायत नोनियापुर में ग्राम पंचायत प्रधान पद हेतु संपूर्ण वार्ड में अनारक्षित पद की आरक्षण श्रेणी, विकास खंड रानीपुर के ग्राम पंचायत अमरसेपुर में ग्राम पंचायत सदस्य पद हेतु वार्ड संख्या 02 में अन्य पिछड़ा वर्ग म0 पद की आरक्षण श्रेणी, विकास खंड परदहा के ग्राम पंचायत बैजापुर में ग्राम पंचायत सदस्य पद हेतु वार्ड संख्या 08 में महिला पद की आरक्षण श्रेणी, विकासखंड घोसी के ग्राम पंचायत मझवारा में ग्राम पंचायत सदस्य हेतु वार्ड संख्या 14 में अनारक्षित पद की आरक्षण श्रेणी, विकासखंड घोसी के ग्राम पंचायत लुदही में ग्राम पंचायत सदस्य पद हेतु वार्ड संख्या 08 में अनुसूचित जाति पद की आरक्षण श्रेणी, विकासखंड घोसी के ग्राम पंचायत माउरबोझ में ग्राम पंचायत सदस्य हेतु वार्ड संख्या 5 में अनुसूचित जाति महिला पद की आरक्षण श्रेणी, विकासखंड घोसी के ग्राम पंचायत सरायगनेश में ग्राम पंचायत सदस्य हेतु वार्ड संख्या 6 में अन्य पिछड़ा वर्ग पद की आरक्षण श्रेणी है। निर्वाचन अधिकारी ग्राम पंचायत के स्थान पौधों पर निर्वाचन हेतु रिक्त प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र का पूर्ण विवरण देते हुए अपने स्तर से सार्वजनिक सूचना दिनांक 18 जुलाई 2024 को निर्गत करेंगे और इस दिनांक से नामांकन पत्रों की बिक्री की जाएगी।
HomeUnlabelled
जनपद के प्रधान/सदस्य ग्राम पंचायत के वैधानिक रूप से रिक्त पदों/स्थानो पर उप निर्वाचन विनिर्दिष्ट समय पर होंगे संपन्न-- प्रवीण मिश्र जिलाअधिकारी