ताजियादारों को भीषण गर्मी व धूप में जलपान की की व्यवस्था- विवेक राय

आज अमिला कोट में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी विवेक राय ने ताजियादारों को भीषण गर्मी व धुप में जलपान की व्यवस्था हर साल की भांति इस साल भी जारी रहा और कहा ये परम्परा आज से 80 साल पहले क्रांतिकारी व पूर्व सांसद झारखंडे राय द्वारा चालू किया गया जो आज तक टूटी नहीं करीब 18 सालों से मैने जारी रखा हैं क्रांतिकारी झारखंडे राय यूथ ब्रिगेड अनवरत कार्य करती रहेगी।
क्रांतिकारी झारखंडे राय यूथ के अध्यक्ष विवेक राय मधुसूदन राय यतेंद्र राय सोनू गौरव राय आकाश राय मोनू राय आदि सहित पूरा यूथ ब्रिगेड मौजूद रहें.।