भाजपा के युवा नेता शक्ति सिंह ब्राजील G-20 युवा सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक बार पुनः निर्वाचित



दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवम भारतीय जनता युवा मोर्चा के पश्चिम बंगाल प्रभारी शक्ति सिंह को ब्राजील में भारत का G-20 युवा सम्मेलन में प्रतिनिधित्व करने के लिए पुनः निर्वाचित करा गया है।

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के निवासी शक्ति सिंह, पिछले वर्ष भारत की G20 अध्यक्षता वर्ष में भी भारत की ओर से प्रतिनिधित्व किया था। वह अभी जून,अगस्त और नवम्बर में ब्राजील के बेलम दो पारा और रियो में युवा सम्मेलन की बैठक के लिए जाएंगे जहां वह "विविधता एवम समावेश" विषय पर अपना मत रखेंगे।
 शक्ति सिंह के निर्वाचन से पूरे जनपद में हर्ष का माहौल है,शक्ति सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय अध्यक्ष बनने के बाद से ही लगातार वैश्विक मंचों पर देश का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं साथ ही साथ देश-प्रदेश की राजनीति में भी मजबूत भूमिका निभा रहे हैं।
पिछले साल भारतीय प्रतिनिधि के रुप में अमेरिका दौरे के दौरान शक्ति सिंह जी की मुलाकात प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से हुई थी। तभी से G20 के लिए शक्ति सिंह का निर्वाचन तय माना जा रहा था।