मां शीतला माता द्वार का कैबिनेट मंत्री ने किया उद्घाटन


एक दिवसीय प्रवास पर मऊ पहुंचे ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री श्री एके शर्मा ने  शीतला माता मंदिर प्रांगण में शीतला माता मंदिर द्वार का उद्घाटन किया। 


कैबिनेट मंत्री ने शीतला माता मंदिर द्वार का उद्घाटन करने के उपरांत लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि माता शीतला के धाम से उनका बहुत पुराना नाता है। उनकी माता जी बचपन से ही उनको यहां लेकर आती थीं। इस धाम के लिए कितना भी कर दिया वो हमेशा कम ही रहेगा। इस मंदिर के द्वार के काम बहुत दिनों से उनके मन में था और अब यह कार्य पूरा हुआ है, उसके लिए आप सभी का स्नेह और प्यार हमेशा बना रहे हुए उनके द्वारा धाम के लिये कोई भी कार्य करने योग्य हो वो उन्हें बता दिया जाये, उसे पूरा करने का वो भरपूर प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि मऊ में 3000 करोड़ रूपये के कार्य अभी तक कराये गए हैं। जैसे मां शिलता धाम द्वार का कार्य पूर्ण हुआ है, वैसे ही मऊ महादेव का भी कार्य लगभग पूर्ण होने पर है। मंत्री श्री शर्मा ने कहा उनको दोनों विभागों के साथ ही अन्य विभाग की सहायता से मऊ के विकास पर कार्यक्रम जोरो पर चल रहा है। प्रदेश सरकार यहां के विकास के लिए पूरी तरह सजग है।

कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, संजय वर्मा अध्यक्ष शीतला माता धाम व्यवस्था समिति, वरिष्ठ भाजपा नेता भरत लाल राही, दुर्गा विजय राय जी (पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा मऊ, पारसमणी सिंह दीपू जी, श्री वीरेंद्र इंजीनियर समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रही।