प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर वाहनों का रहेगा डायवर्जन

 प्रधानमंत्री  भारत सरकार के मेवड़ी कला थाना क्षेत्र हलधर पुर जनपद मऊ में कार्यक्रम के दृष्टि गत वाहनों का डाय वर्जन निम्न प्रकार है।
1.बलिया की तरफ से मऊ  आने वाले भारी वाहन रसड़ा से कासिमाबाद बहादुर गंज होते हुए मऊ आयेंगे।
2 . बलिया की तरफ से आने वाले भारी /हल्के 
वाहन पकवा इनार  से कासिमाबाद ,बहादुरगंज होते हुए मऊ आयेंगे।
3.  रतन पुर ब्लाक मोड़ से सभी हल्के वाहन इटौरा होते हुए पहसा होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।
4.रेलवे क्रासिंग रतन पुरा से  रैली के अतिरिक्त सभी वाहन बिलोझा होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।
गाजीपुर,आजमगढ़ मऊ से बलिया की तरफ जाने वाले। वाहनो का डाय वर्जन
1. शहरोज मोड़ से भारी वाहन दाड़ी चट्टी की तरफ न आकर हाइवे से घोसी ,मधुबन होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।
2. अदरी मोड़ से सभी भरी वाहन इदारा ,मझवारा ,कटघर होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।
3. पहसा  से सभी हल्के वाहन इटौरा होते हुए  रतन पुरा होकर  अपने गंतव्य कोजाएंगे।
नोट.भारी  वाहन का डायवर्जन समय प्रातः 600 बजे से 1600 बजे तक
छोटे वाहन का डाय वर्जन समय  प्रातः900 बजे से 1600 तक