निदेशक ने बीज परीक्षण प्रयोगशाला मऊ का किया आकस्मिक निरीक्षण

 निदेशक श्री सुरेंद्र बहादुर सिंह बीज प्रमाणीकरण विभाग लखनऊ द्वारा बीज परीक्षण प्रयोगशाला मऊ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, बीज परीक्षण प्रयोगशाला में निष्प्रयोग उपकरणों के नीलामी के साथ-साथ प्रयोगशाला भवन के सुंदरीकरण हेतु निदेशक द्वारा निर्देश दिए गए।निरीक्षण के दौरान निर्देशक महोदय ने प्रमाणीकरण क्षेत्रफल में वृद्धि करने के भी निर्देश दिए साथ ही किसानों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने हेतु अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश निदेशक महोदय द्वारा दिए गए। इस अवसर पर प्रभारी उपनिदेशक डॉक्टर अनिल कुमार सिंह, उपनिदेशक श्री अजय कुमार सिंह वाराणसी के साथ-साथ पूर्व उपनिदेशक, संजय कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, दिलीप कुमार, रामप्रवेश यादव, सुमन राय व समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।