देश के 5 राज्यों में हाल ही में चुनाव हुए थे. इनमें से मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के नतीजे आज आ जाएंगे, जबकि मिजोरम में मतगणना कल यानी 4 दिसंबर को होगी. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर है, जबकि तेलंगाना में केसीआर की पार्टी बीआरएस की लड़ाई कांग्रेस औऱ बीजेपी से है।
मतगणना से पहले आए एग्जिट पोल की बात करें तो मध्य प्रदेश में कांग्रेस-बीजेपी की कांटे की टक्कर है. छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बन सकती है. आजतक-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन सकती है. यहां कांग्रेस को 86 से 106 तो बीजेपी को 80-100 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।
आजतक-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार एमपी में शिवराज सिंह चौहान के साथ बीजेपी फिर से मध्य प्रदेश में तमाम दावों, रुझानों को खारिज करते हुए सरकार बना सकती है. मध्य प्रदेश में बीजेपी को 140-162 सीट मिलने का अनुमान. वहीं कांग्रेस को 68-90 सीट मिलने के आसार हैं. मध्य प्रदेश चुनाव के एग्जिट पोल से कुछ बड़ी बातें सामने आई हैं. जैसे महिलाओं ने बीजेपी को जमकर वोट किया है. बीजेपी की बढ़त में महिला केंद्रित योजनाओं का योगदान रहा है. ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि बीजेपी को पुरुषों के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा महिलाओं ने वोट किया है.