उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार करवट ले रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार की शाम पूर्वांचल के तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। वहीं वाराणसी मंडल में येलो अलर्ट जारी किया था ।
वाराणसी। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है। पूर्वांचल के तीन जिलों में IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा वाराणसी मंडल में येलो अलर्ट का फोरकास्ट है। ऐसे में पूरे पूर्वांचल में ठंड का कहर बढ़ने का पूर्वानुमान है। IMD ने घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें आजमगढ़, मऊ और बलिया डिस्ट्रिक्ट है। वहीं वाराणसी मंडल के जौनपुर, चंदौली, गाजीपुर और वाराणसी जिले में येलो अलर्ट जारी किया है। इससे ठंड का कहर बढ़ेगा। वहीं बारिश का फोरकास्ट नहीं है।
क्रिसमस के त्यौहार पर IMD का ऑरेंज और येलो अलर्ट पूर्वी उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर बढ़ा देगा। आईएमडी ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, मऊ और बलिया जिले में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे रात का तापमान लुढ़कने का आसार है और ठंड के बढ़ने का पूर्वानुमान है। वहीं वाराणसी मण्डल के जिलों वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली और मिर्जापुर मंडल के सोनभद्र, मिर्जापुर और भदोही में येलो अलर्ट जारी किया है। Dense फॉग का यह अलर्ट रात के मौसम में परिवर्तन लाएगा। आईएमडी ने हाइवे पर चलने वालों को विजबिल्टी को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं बारिश का किसी भी प्रकार का पूर्वानुमान नहीं है।