बनवारी लाल कंछल का व्यापारियों ने किया भव्य स्वागत


मऊ। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष, पर्व सांसद व भाजपा नेता बनवारी लाल कंछल का मऊ जनपद आगमन पर व्यापारियों ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान मुस्लिम इंटर कालेज में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल ने व्यापारियों को उनके अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति एकजुट होने पर बल दिया। इस दौरान स्थानीय व्यापारियों ने एसआईबी फूड एवं जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों के उत्पीड़न एवं धन उगाही की समस्या से अवगत कराया गया। व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने एसआईबी प्रमुख आजमगढ़ एवं विभिन्न अधिकारियों से तत्काल फोन पर वार्ता कर सर्वे रोकने एवं धन उगाही के प्रति चेतावनी दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने व्यापारियों का आह्वान करते हुए कहा कि किसी भी तरह के सर्वे एवं छापों के विरुद्ध मऊ  के व्यापारी सड़कों पर उतरकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे । बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष भाई अजय साहू के अनुरोध पर प्रदेश अध्यक्ष ने दिनांक  29 दिसंबर 2024 को आयुक्त जी0एस0टी एवं आयुक्त फूड से लखनऊ स्थित कार्यालय में मिलकर विभागीय भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करेगा। बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष भाई अजय साहू , वरिष्ठ जिला महामंत्री गोपाल कृष्ण बरनवाल,जफर अहमद जनता, गिरिराज शरण अग्रवाल, मधुबन अध्यक्ष बबलू ठठेरा ,जिला प्रभारी ब्रजभूषण गुप्ता ,युवा जिलाध्यक्ष इसरत इकबाल लारी ,जिला मंत्री महाप्रसाद गुप्ता ,कृष्ण मोहन मल,नगर अध्यक्ष मोहम्मद सालिम,महामंत्री अजय बरनवाल , चिरैयाकोट से शिव चंद साहू ,अब्दुल सत्तार कुरैशी ,रवि तनेजा , आदि लोग