स्टेट योगासन चैंपियनशिप में काजल व सोनम ने जनपद का लहराया परचम


काजल और सोनम ने रिद्मिक पेयर योगासन इवेंट( Rhythmic Pair Yogasana Event)में जिले को दिलाया पहला गोल्ड।


उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट एसोसिशन द्वारा चतुर्थ राज्य स्तरीय सब जूनियर एवं जूनियर (बालक/बालिका) योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन वाराणसी राजा तालाब स्थित आर. एस. वर्ल्ड स्कूल में आयोजित किया गया।
जनपद से कुल 9 खिलाड़ियों रंजू, खुशबू, काजल, सोनम, राजनंदिनी, संजना, सुनिधि, आयुष मौर्या, अंजली गोंड नें प्रतिभाग कर शानदार प्रदर्शन करते हुए जनपद का गौरव बढ़ाया। जिसमें काजल और सोनम ने रिद्मिक पेयर योगासन इवेंट( Rhythmic Pair Yogasana Event)सब जूनियर वर्ग में जिले को पहला गोल्ड दिलाया। 
     गोल्ड मेडल मिलने से बेसिक शिक्षा विभाग में खुशी की लहर दौड़ गयी। बताते चलें कि यह दोनों छात्राएँ जनपद के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय कइयाँ में पढ़ती हैं और उनके कोच के रूप में प्राथमिक विद्यालय कइयाँ के सहायक अध्यापक अंजनी कुमार सिंह इनको प्रशिक्षित करते हैं। गोल्ड मिलने पर संयुक्त शिक्षा निदेशक वाई के सिंह, सहायक शिक्षा निदेशक मनोज मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष उपाध्याय, खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश मिश्रा, सुनील सिंह, डायट प्रवक्ता संदीप राय, डॉ संजय सिंह ,रोटेरियन अजीत सिंह, लोक कल्याण सेवा न्यास के आनंद प्रताप सिंह, प्रशांत राय,  राजेश गोस्वामी, वरुण पाण्डेय, कृष्णकांत उपाध्याय, अरविन्द आर्य , रामनिवास मौर्या, सहेंद्र सिंह, अनिल कुमार गुप्ता, ज्ञानचंद कनौजिया, धनंजय शर्मा, पवन कुमार सिंह, शाहनवाज खान, अनिल वर्मा ने बच्चियों व उनके प्रशिक्षक अंजनी कुमार सिंह को बधाई दिया। डिस्ट्रिक्ट योगासना स्पोर्ट्स एसोसिशन मऊ के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार द्विवेदी व उपाध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्रा नें कहा की योगासन खेल के क्षेत्र में ये जिले के लिए व समस्त योगासन परिवार के लिए अत्यंत हर्ष व गौरवशाली क्षण है।
टेक्निकल ऑफिसियल/जज के रूप में जनपद से राजन वैदिक,अंजनी कुमार सिंह, मंजू चौरसिया, शालिनी पाण्डेय, कन्हैया बरनवाल व नकुल यादव नें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिशन के सचिव रोहित कौशिक, युवा भारत राज्य प्रभारी बृज मोहन, महामंत्री ज्वाला योगी, कोऑर्डिनेटर मनुश्री गुप्ता द्वारा सभी निर्णायक मण्डल को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।