पुरानी पेंशन बचाओ मंच अटेवा मऊ की तरफ से पेंशन शहीद स्वर्गीय रामाशीष सिंह की सातवीं शहादत दिवस का कार्यक्रम दोहरीघाट ब्लॉक परिसर स्थित शहीद स्मारक स्थल पर हुआ| श्रद्धांजलि सभा व कैंडिल मार्च कार्यक्रम में नीरज राय जिलाध्यक्ष अटेवा मऊ के नेतृत्व में जिला संरक्षक श्यामसुंदर यादव, जिला महामंत्री विरजू सरोज, जिला कोषाध्यक्ष रामविलास चौहान, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जयराम यादव,नूतन राय,स्वयंप्रभा राय,योगेन्द्र यादव, मनोज कुमार,अनिल कुशवाहा, सफाकर्मी हरेंद्र कुमार, विनय राय, दीपचंद आदि शामिल रहे|
HomeUnlabelled
पुरानी पेंशन बचाओ मंच अटेवा मऊ की तरफ से पेंशन शहीद स्वर्गीय रामाशीष सिंह की सातवीं शहादत दिवस पर ऋद्वांजली व कैंडिल मार्च कार्यक्रम का हुआ आयोजन