जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के जनपद स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक संपन्न।


आज जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के जनपद स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग राजेश रोमन ने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत जनपद के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 1200 का लक्ष्य प्राप्त है,जिसके सापेक्ष अब तक 12285 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। प्रथम स्तर पर 457 आवेदन सत्यापित भी हो चुके हैं।शेष आवेदन पत्रों का सत्यापन कार्य प्रगति पर है। अभी तक जनपद के 645 ग्राम पंचायत के सापेक्ष 470 ग्राम पंचायत ऑन बोर्ड हो चुके हैं।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने 162 आवेदनों को अनुमोदित करने की स्वीकृति प्रदान करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम पंचायत स्तर पर प्राप्त आवेदनों की नियमित समीक्षा कर यथाशीघ्र सत्यापन कार्य पूर्ण करते हुए आवेदनों को प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त ऑनलाइन आवेदनों का अवश्य सत्यापन करने को कहा। इसके अलावा जिलाधिकारी ने शेष ग्राम पंचायतो को ऑन बोर्ड होने हेतु प्रधानों को निर्देशित करने के भी निर्देश दिए। स्थानीय निकायों द्वारा भी प्रथम स्तर का सत्यापन कार्य में तेजी लाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग राजेश रोमन, सहायक आयुक्त उद्योग सगीर अहमद, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेंद्र कुमार, परियोजना निदेशक रामबाबू त्रिपाठी, स्थानीय विशेषज्ञ प्रवीण गुप्ता एवं रामप्रवेश राजभर सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।