परिवार परामर्श सदस्यों के प्रयास से 02 दंपति आपसी मतभेद भुलाकर साथ-साथ रहने को हुये राजी


पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में चल रहे परिवार परामर्श की बैठक आज दिनांक पुलिस लाईन मऊ में सम्पन्न हुई जिसमें कुल 46 मामले पेश हुए। इस दौरान परिवार परामर्श केन्द्र के सदस्यों के प्रयास से दो मामलों सरोज/रविन्द्र, शीला/हरिश्चन्द्र ने आपसी रजामंदी के साथ अपने मतभेद भुलाकर साथ-साथ रहने को राजी हो गये, 13 मामलों में प्रार्थी की इच्छा अथवा कोर्ट में मुकदमा चलने के कारण फाईल बन्द कर दिया गया। शेष फाईलों में अगली ता0 24-12-2023 दी गयी। इस दौरान बैठक में अर्चना उपाध्याय, श्री सर्वेश दूबे, शाहिद पैरिस, मौलवी अरशद तथा निरीक्षक श्री मनोज कुमार, महिला आरक्षी पुष्पा गुप्ता व पूनम पाल उपस्थित रहीं।