माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी के घर की कुर्की में पुलिस को करीब 80 हजार कीमत का सामान मिला है। प्रयागराज के धुमनगंज थाने की पुलिस ने नौचंदी पुलिस को साथ लेकर सभी सामान कब्जे में लिया।
वीडियोग्राफी के साथ सामान को नौचंदी थाने में जमा कर दिया, जिस तरह से घर के अंदर मामूली सामान मिला है। उससे साफ है कि कुर्की की कार्रवाई से पहले ही सामान को हटा दिया गया।