सिंधी समाज मऊ द्वारा सिंधी कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे में गुरु नानकदेव जी की जयंती ( प्रकाश पर्व ) बड़े ही धूमधाम से मनाई गयी ।
जिसमे समाज के लोगो पूजा अर्चना, आरती, व गुरु नानकदेव जी के भजन व उनके उपदेशों का व्याख्यान किया गया ।
गुरुद्वारे के पाठी सरदार माह सिंह द्वारा समस्त समाज के कल्याण के लिए विशेष रूप से अरदास किया गया । यह जयंती समारोह हर वर्ष कार्तिक मास में आज के ही दिन प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है ।
अंत मे सिंधी धर्मशाला में भंडारे का भी आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेवक राम जी , अशोक रतवानी , किशन चंद, कमलेश तनवानी, अशोक तनवानी, लालचंद जी, दिलीप रतवानी, ओम प्रकाश , श्रीचंद जी, गणेश सिंधी, सुनीता देवी, लाजवंती देवी, पार्वती देवी , कविता, खुशी, मोनिका, रेखा, आदि मुख्य रहे ।