मिशन शक्ति अभियान के चौथे चरण के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


महिला कल्याण विभाग एवं पुलिस विभाग के समन्वय से मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम विकास खण्ड कोपागंज के देवकली विशुनपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संरक्षण अधिकारी श्रीमती चंदा सहनी, जिला समन्वयक राखी राय एवं कृतिका राय और पुलिस विभाग से महिला कांस्टेबल पूनम यादव एवं समस्त टीम द्वारा समस्त विभागीय योजनाओं के बारे में महिलाओं को जागरूक किया गया, साथ ही बालक और बालिकाओं को भी जागरूक किया गया। जिसमे आत्मरक्षा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई साथ ही समस्त हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 1098 के बारे में बताया गया एवं समस्त विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत जागरूक किया गया। कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, पॉक्सो एक्ट एवं वन स्टाप सेंटर के बारे में भी जागरूक किया गया। इस अभियान के अंतर्गत बाल सेवा योजना सामान्य में विमला पत्नी स्वर्गीय अशोक, प्रियांसु 3 वर्ष हिमांशु 4 वर्ष इन दोनों बच्चो का आवेदन कराया गया एवं दत्तक ग्रहण योजना के अंतर्गत देवंती पत्नी राजेंद्र को केंद्रीय दत्तक ग्रहण एजेंसी cara भारत सरकार की वेबसाइट पर आवेदन करने हेतु बताया गया।