सी०बी०एस०ई पाँचवी कल्स्टर एथेलेटिक मीट में अमृत पब्लिक स्कूल, मऊ ने लहराया परचम


नगर के अमृत पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सी०बी०एस०ई पाँचवी कल्सटर एथेलेटिक मीट इन्टर - स्कूल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप- 2023 में प्रतिभाग करते हुए सभी लोगों को अपनी असीम क्षमता से परिचित कराया । इस प्रतियोगिता का आयोजन सी०बी०एस०ई द्वारा संत अतुलानन्द कॉन्वेंट स्कूल, वाराणसी में किया गया। जिसमें अमृत पब्लिक स्कूल के 18 विद्यार्थियों ने विद्यालय के खेल प्रशिक्षक ऋषि यादव के नेतृत्व में प्रतिभाग किया।
इस प्रतियोगिता में 26 जनपद के सी०बी०एस०ई से सम्बद्ध 280 स्कूलों के 5000 विद्यार्थियों  ने प्रतिभाग किया था। जिसमें अमृत पब्लिक स्कूल के चार विद्यार्थी सुर्यांशु पाण्डे, रिशु सिंह  विशेष सिंह, और गोपाल यादव ने अपने सराहनीय प्रयास से सबको आश्चर्यचकित कर दिया। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अंडर 19 में 1×400 मीटर रिले रेस में तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रोंज मेडल जीता। विद्यालय के छात्र गोपाल यादव (कक्षा-10) ने अंडर 19 में 800 मीटर रेस में पूरे कल्स्टर में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल तथा 400 मीटर रेस में तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रोंज मेडल जीता। इस बच्चे का चयन राष्ट्रीय स्तर पर रायपुर (छत्तीसगढ़ ) में होने वाली प्रतियोगिता के लिए हो गया है।  गोपाल यादव को सी०बी०एस०ई पाँचवी कल्सटर एथेलेटिक मंच से  बेस्ट एथलीट  घोषित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा० माया सिंह ने स्कूल के साथ-साथ पूरे जनपद का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन करने के लिए विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने प्रदेश और जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया । विद्यालय के प्रबंधक श्री बी0डी0 सिंह ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन बच्चों ने विद्यालय के साथ साथ पूरे जनपद का नाम रोशन किया है तथा विद्यालय के सभी बच्चों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए ।