पीईटी 2023: 28 और 29 अक्टूबर को परीक्षा,


प्रयागराज--  इस बार पीईटी 2023 में प्रदेश में लगभग 20 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह सरकारी नौकरी की परीक्षा में शामिल होने के लिए पहला चरण है। बिना इसके ग्रुप सी और डी में अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकते हैं। प्रयागराज में नकल माफिया के सक्रिय गिरोह को रोकना भी पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती होगा। 28 और 29 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा के लिए रोडवेज विभाग अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा। इसके अलावा सीमावर्ती जिलों में ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

 इन जिलों में होगी परीक्षा
 
यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 परीक्षा प्रयागराज समेत वाराणसी, उन्नाव, सीतापुर, शाहजहांपुर, रायबरेली, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, मिर्जापुर, मेरठ, सुल्तानपुर, मथुरा, लखनऊ, खीरी, कानपुर नगर, सहारनपुर, झांसी, जालौन, हरदोई, गोरखपुर, गोंडा, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, देवरिया, बुलंदशहर, बिजनौर, बस्ती, बरेली, बाराबंकी, बांदा, बदायूं, आजमगढ़, अयोध्या, अलीगढ़ और आगरा में होगी।

 दो पालियों में होगी परीक्षा

पीईटी परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर 2023, (शनिवार और रविवार) को होगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में 1058 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सरकारी नौकरी की यह परीक्षा दो पालियों में होगी- सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर में 3 बजे से शाम के 5 बजे तक होगी। एक पाली में पांच लाख उम्मीदवारों के शामिल हो सकते हैं।