फिर दल बदलने के सवाल पर दारा सिंह चौहान ने पत्रकार से कहा कि इसकी गारंटी तुम क्यों ले रहे हो
उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में घोसी विधानसभा से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन करने वाले दारा सिंह चौहान के अचानक तेवर बदल गए । भाजपा ज्वाइन करने के बाद दारा सिंह चौहान ने चुनाव आयोग से बिना परमिशन लिए सैकड़ों गाड़ियों का हुजूम निकालकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाया । दारा सिंह चौहान की गाड़ी पर भी भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगा हुआ दिखा । वहीं दलबदलु दारा सिंह चौहान के जिले में प्रथम आगमन पर उनके काफिले में भाजपा के झंडा लहराते हुए दारा सिंह चौहान जिंदाबाद के नारे लगाए गए । मौसम वैज्ञानिक और दलबदलू नाम से जाने जाने वाले दारा सिंह चौहान सत्ता से दूर रहने पर घुटन महसूस कर रहे थे । वही दलबदलू दारा सिंह चौहान ने भाजपा ज्वाइन करते ही आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए देखे गए । वही जब एक पत्रकार ने सवाल किया कि दारा सिंह चौहान अब फिर दल नहीं बदलेंगे । भारतीय जनता पार्टी ही उनका आखरी घर होगा । पत्रकार के सवाल पर दारा सिंह चौहान भड़क गए । उन्होंने कहा कि उनके दल बदलने की गारंटी तुम क्यों लेते हो । दारा सिंह चौहान का मतलब साफ है कि अगर दारा सिंह चौहान को फिर मौका मिला तो वे फिर दल बदल लेंगें ।
दारा सिंह चौहान के सत्ता से दूर रहने पर सत्ता की मलाई न काट पाने से घुटन महसूस होते ही उन्होंने तुरंत ही सपा से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली । घोसी विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद भाजपा ने फिर से उन्हें घोसी से विधानसभा का टिकट दे दिया है । वहीं 16 अगस्त को दारा सिंह चौहान घोसी विधानसभा के लिए नामांकन करने जा रहे हैं । आज पहली बार मऊ जनपद पहुंचे दारा सिंह चौहान के स्वागत जुलूस में बिना परमिशन सैकड़ो गाड़ियों का काफिला देखने को मिला । वहीं दारा सिंह चौहान की गाड़ी पर भाजपा के झंडा लगा हुवा देखने को मिले । भारतीय जनता पार्टी के झंडे जगह-जगह लहराने के साथ दारा सिंह चौहान के जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए ।
वहीं मीडिया ने जब दारा सिंह चौहान से पूछा कि दारा सिंह चौहान अब कोई दल नहीं बदलेंगे यह आखरी दल भारतीय जनता पार्टी ही होगा इसके जवाब में दारा सिंह चौहान ने कहा कि दल बदलने की गारंटी तुम क्यों ले रहे हो । दारा सिंह चौहान ने इशारों इशारों में यह साफ कर दिया कि राजनीतिक लाभ के लिए वह कभी भी किसी भी डाल को छोड़कर किसी अन्य दल में जा सकते हैं । इसका मतलब साफ है कि अगर कल मौका मिला तो दारा सिंह चौहान फिर भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर किसी अन्य दल में जा सकते हैं । कुल मिलाकर दल बदलते ही दारा सिंह चौहान ने आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने के साथ मऊ जनपद की नई सियासत में दारा सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी में कदम रखा है ।आगे कितना भाजपा के साथ बने रहते हैं यह तो वक्त ही बताएगा । अब देखना यह होगा कि एक बार फिर दल बदलू दारा सिंह चौहान को घोसी विधानसभा की जनता कितनी पसंद करती है ।
