रोटरी क्लब मऊ ने सी ओ सिटी मऊ धनंजय मिश्रा को दी बिदाई

 रोटरी क्लब मऊ की मासिक मीटिंग रोटरी क्लब मऊ के बरिष्ठ सदस्य रो.डॉ एस सी तिवारी के आवास पर हुई, इस मीटिंग मे इस महीने से लेकर आगामी महीने मे रोटरी क्लब मऊ द्वारा किये जाने वाले बिषयो पर बिस्तृत रूप से चर्चा हुई, साथ ही साथ इस मीटिंग मे रोटरी क्लब मऊ के मानद सदस्य रो. धनंजय मिश्रा सी ओ सिटी मऊ का गैर जनपद मे स्थानांतरण होने पर उनको भावभीनी बिदाई दी गयी.
बिदाई समारोह मे बोलते हुए रोटरी क्लब मऊ के सदस्य रो.डॉ संजय सिंह ने कहा कि ट्रांसफर और पोस्टिंग ये तो सतत चलने वाली प्रक्रिया है लेकिन सी ओ साहब ने अपने कार्यकाल मे जनपद मे  जो कार्य किये है उसको भुलाया नहीं जा सकता, कहा कि सर ने रोटरी क्लब मऊ के सदस्य के रूप मे जो रोटरी के लिए कार्य किया उसके लिए हम उनको ह्रदय से धन्यवाद देते है.
रो.डॉ एस सी तिवारी ने बोलते हुए कहा कि सी ओ साहब ने जिस नेक नियति, कर्तब्य परायणता और ईमानदारी के साथ काम किया वो काबिले तारीफ है यहाँ से उनका जाना बहुत ही दुखद है.
रो शमीम अहमद ने कहा कि  सी ओ साहब बहुत ही नेक और सच्चे दिल के इंसान है और हमारे रोटरी क्लब के सदस्य है इससे बड़ी ख़ुशी कि बात क्या हो सकती है मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ.
रो. डॉ एच एन सिंह ने कहा कि सर ने  शहर मे अमन-चैन,शांति और सौहार्द बनाये रखने मे जो अपनी भूमिका अदा कि उसकी जितनी भी प्रशंशा की जाये कम  होंगी, एक रोटेरियन होने के नाते हम सभी को उन पर गर्व है.
रो. प्रदीप सिंह ने भी सी ओ साहब के द्वारा किये गए कार्यों के संस्मरण के साथ ही उनके द्वारा गरीब मजलूम को किस तरह से न्याय दिया गया बिस्तार से बताया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की..
रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष रोटेरियन अजीत सिंह (एडवोकेट) ने सम्बोधित करते हुए कहा कि रोटरी क्लब मऊ सेवा के क्षेत्र मे जिस तरह से कार्य कर रहा है उसमे सी ओ साहब का क्लब के सदस्य के रूप मे जुड़ना और कार्य करना समाज के लिए बहुत ही लाभदायक रहा. रोटरी क्लब मऊ के लिए किये गए कार्यों के लिए रो. धनंजय मिश्रा  (सी ओ साहब) को ह्रदय से धन्यवाद दिया और उनके भविष्य के लिए मंगल कामना की.
तत्पश्चात रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष रो. अजीत सिंह, सचिव शौरभ बरनवाल,रो डॉ एस सी तिवारी, रो.डॉ संजय सिंह,डॉ एच एन सिंह,रो शमीम अहमद,रो.डॉ अजीत सिंह, रो. डॉ ज्ञानेंदर सिंह, रो.डॉ अजय सिंह, रो.डॉ असगर अली, डॉ एम असलम,रो. राकेश अग्रवाल, रो. अनूप अग्रवाल, रो  प्रदीप सिंह, रो.डॉ एस खालिद,रो एस पी दुबे आदि ने श्री धनंजय मिश्रा जी को अंगवस्त्र,रोटरी दुपट्टा,माल्यार्पण,बुके, गौरईया संरक्षण हेतु घोंसला और स्मृति चिन्ह देकर नम आँखों से बिदाई दी