सार्वजनिक अवकाश के दिनों में नहीं होगा नामांकन कार्य


विधानसभा उप निर्वाचन 2023 के तहत जनपद के 354-घोसी विधानसभा क्षेत्र में उप निर्वाचन हेतु दिनांक 10 अगस्त से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है जो 17 अगस्त तक जारी रहेगी। इस संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र घोसी श्री सुरेश कुमार ने बताया कि सार्वजनिक अवकाश के दिनों में नामांकन कार्य नहीं होगा।इस प्रकार दिनांक 12 अगस्त को द्वितीय शनिवार, 13 अगस्त को रविवार तथा 15 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नामांकन कार्य बंद रहेंगे। अतः आने वाले दिनों में प्रत्याशियों द्वारा दिनांक 14, 16 एवं 17 अगस्त 2023 को ही नामांकन कार्य किया जा सकेगा।