निपुण और कायाकल्प के प्रति संकल्पित हों शिक्षक*-बी एस ए


    जनपद के सभी शिक्षक , एकेडमिक टीम,जिला समन्वयक और खंड शिक्षा अधिकारी प्रत्येक विद्यालय को निपुण बनाने और कायाकल्प के सभी 19पैरामीटर्स के प्रति संकल्पित हों तभी जनपद को प्रदेश मे  प्रथम स्थान प्राप्त होगा।उक्त निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय नें प्रदेश स्तरीय परियोजना टीम की जनपदीय समीक्षा बैठक में डायट सभागार में दिए। शुक्रवार को परियोजना की टीम द्वारा रतनपुरा और परदहां के विद्यालयों का  निपुण , कायाकल्प और वित्तीय अभिलेख निरीक्षण के उपरांत डायट सभागार में खंडशिक्षा अधिकारी, एकेडमिक टीम की समीक्षा बैठक ली गयी ।जिसमे परियोजना के वरिष्ठ विशेषज्ञ जिवेन्द्र सिंह एरी ने सभी से सीधा संवाद करते हुए निपुण बनाने के लिए रन रेट आधारित सपोर्ट और मानिटरिंग के लिए शिक्षकों को अपने छात्रों की तीन कैटगरी में बांटने का निर्देश दिया।जिसमे 50प्रतिशत से कम,50-75 और 75से अधिकारी उपलब्धि वाले का ग्रुप बनाने और निपुण तालिका के अनुसार कक्षाशिक्षण की बात कही‌।वहीं निर्माण सेल के विशेषज्ञ ने कम्यूनिटी के सहयोग से  कायाकल्प के पैरामीटर्स और रखरखाव का आह्वान किया। वित्तीय सेल के विशेषज्ञ द्वारा एम डी एम पंजिका और वास्तविक छात्र संख्या ,स्टाक पंजिका अपडेट रखने के सुझाव दिए।साथ ही गुणवत्ता सेल के विशेषज्ञ ने स्पष्ट किया कि नवीन संदर्शिकाओं का उपयोग करें लेकिन पुरानी संदर्शिका को निष्प्रयोज्य न मानें।साथ ही शिक्षक डायरी और शिक्षण योजना को अनिवार्य रूप से उपयोग में लावें।बैठक में मुख्य रूप से  खंडशिक्षा अधिकारी कमलेश मिश्र, नगरशिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार,बी ई ओ परदहां ओ पी पांडेय ,डी सी प्रशिक्षण सी डी यादव,अमित श्रीवास्तव,पीयूष पांडेय,अनिल चौरसिया,आलोक सिंह,अजीत तिवारी,एस आर जी अरविंद पाण्डेय,राकेश कन्नौजिया,ए आर पी नगर चन्द्रधर राय, शैलेन्द्र पांडेय,दिनेश सिंह,रेनू पांडेय,डायट मेंटर डा संदीप राय,नीतू त्रिपाठी,अभिषेक यादव,डा आशुमान सिंह,आयुष राय,नवनीत गिरी  सहित सभी डी सी,,खंडशिक्षा अधिकारी और डायट मेंटर उपस्थित रहे।