हबीबुल्लाह टांडवी से मिलने पहुंचे अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला कोषाध्यक्ष हबीबुल्लाह टांडवी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने उनके घर पहुंचे जिलाध्यक्ष डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता सहित व्यापार मंडल के अन्य पदाधिकारी

पक्षाघात से पीड़ित हैं श्री हबीबुल्लाह टांडवी लखनऊ के सहारा हॉस्पिटल से चल रहा इलाज


अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद मऊ के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल संगठन के जिला कोषाध्यक्ष हबीबुल्लाह टांडवी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए उनके मऊ नगर स्थित कल्याण सागर रघुनाथपुरा स्थित आवास पर पहुंचा ।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता जिला महामंत्री  कन्हैया लाल जायसवाल युवा संगठन के जिलाध्यक्ष अजहर कमाल फैजी  महामंत्री महातम  यादव समेत सभी सदस्यों ने उन्हें गुलदस्ता देकर शीघ्र स्वस्थ होने की कामना किया । बताते चलें कि श्री हबीबुल्लाह टांडवी बीते एक वर्ष से पक्षाघात से पीड़ित होकर अस्वस्थ रहते हुए बेड पर लेटे हुए है ।लखनऊ के सहारा अस्पताल में उनकी चिकित्सा चल  रही है ।

 हबीबुल्लाह टांडवी के अनुज शौकत टाडवी ने व्यापारियों को उनके स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए बताया कि श्री टांडवी  बोलने में बिल्कुल असमर्थ हैं ।केवल इशारे  से ही जीवन चर्या चल रही है पहचानने की क्षमता ठीक होने से  श्री टांडवी सभी व्यापारी बंधुओ से रोते हुए मिले जिससे वातावरण काफी गमगीन हो गया। 

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों ने श्री हबीबुल्लाह टांडवी को  ढाढस बंधाते हुए शीघ्र स्वस्थ होने के लिए भगवान से प्रार्थना किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सुभाष चंद कनौजिया महातम यादव आनंद कुमार गामा यादव अभिषेक शर्मा राम केर विश्वकर्मा आनंद  गुप्ता आदि मौजूद रहे।