पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में बंधा रोड हनुमान मंदिर के पास से मुख्तार अंसारी (आई0एस0 191) गिरोह का शूटर/हिस्ट्रीशीटर अपराधी बृजेश सोनकर पुत्र बच्चालाल सोनकर निवासी मठियाटोला थाना कोतवाली जनपद मऊ को पकड़कर उसके कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 75/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
अपराधिक इतिहास बृजेश सोनकर-
*1.* मु0अ0सं0 399/10 धारा 302,307,120बी,34 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना दक्षिणटोला।
*2.* मु0अ0सं0 891/10 धारा 3(1) यूपी गैं0 एक्ट थाना दक्षिणटोला।
*3.* मु0अ0सं0 179/19 धारा 302,120बी भादवि थाना कोपागंज।
*4.* मु0अ0सं0 278/19 धारा 420,506,467 भादवि थाना कोतवाली।
*5.* मु0अ0सं0 225/19 धारा 3/235 आर्म्स एक्ट थाना कोपागंज।
*6.* मु0अ0सं0 309/19 धारा गैंगेस्टर एक्ट थाना कोपागंज।
*7.* मु0अ0सं0 75/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली।