एक सप्ताह तक मधुबन के 13 गाँवों व 14 विद्यालयों के 8 हज़ार से अधिक विद्यार्थियों ने करो योग रहो निरोग के नारे को बुलंद किया मधुबन तहसील।
गांधी मैदान पाती रोड मधुबन (मऊ) में 7 दिवसीय योग शिविर का समापन पंच कुंडीय यज्ञ के साथ पूर्ण हुआ | जिसमें हजारों मधुबन वासियों ने भाग लिया | पतंजलि योगपीठ से आए हुए युवा भारत के केंद्रीय प्रभारी आचार्य सतीश नें 7 दिनों तक योग सिखाया और कई लोगों का उपचार किया, तहसील वासियों को प्रतिदिन एक घंटा योग करने का संकल्प दिलाया, साथ ही शिविर में कई लोगों ने नशा छोड़ने का संकल्प लिया उन्होंने बताया कि योग के मार्ग से ही हमारा भारत विश्व गुरु बनेगा क्योंकि जब प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ एवं समृद्ध होगा तभी देश भी स्वस्थ और समृद्ध होगा कार्यक्रम में सुरेंद्र, राम दुलारे, धर्मेंद्र योगी, योगेश तिवारी, सतवंत, मुरलीधर व पतंजलि के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।