प्रकाश हॉस्पिटल में चंद्रशेखर आजाद की शहादत दिवस मनाई गई

 चंद्रशेखर आजाद जी की शहादत दिवस प्रकाश हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के सभागार में प्रकाश नर्सिंग स्कूल के प्रशिक्षुओं ने मनाया। इस अवसर पर नर्सिंग स्कूल के डायरेक्टर डॉ मनीष कुमार राय जिन्हें चंद्रशेखर आजाद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ रवि कुमार बीआर ने विस्तार से बताते हुए कहा कि चंद्रशेखर आजाद जी ने नारा दिया था कि मैं आजाद हूं। चिंगारी आजादी की सुलगी
 मेरे जश्न में है, इंकलाब की ज्वाला में लिपटी मेरे बदन में है मौत जहां जन्नत हो ये बात मेरे वतन में है, कुर्बानी का जज्बा जिंदा मेरे कफन में है। आजाद जी ने इस तरह के जोशीले नारों से देशवासियों के दिल में इंकलाब पैदा किया था। इस अवसर पर वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉक्टर नीतीश राय डॉक्टर वरुण गुप्ता डॉक्टर सौरभ आनंद खुशबू प्रियंका उर्मिला प्रतिभा पूनम अनीता अंजलि आदि लोग उपस्थित रहे।