Lulu Mall: लखनऊ से भी बड़ा बनेगा नोएडा का लुलु माल।

Lulu Mall
Lulu Mall


 नई दिल्ली : नोएडा वालों को जल्द ही एक शानदार मॉल मिलने वाला है। यूएई का लुलु ग्रुप (Lulu Group) नोएडा में अपना लुलु मॉल खोलने जा रहा है। ग्रुप ने इसके लिए नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) के साथ एक समझौते पर साइन किये हैं। नोएडा के सेक्टर 108 में लुलु ग्रुप अपना मॉल खोलेगा। नोएडा के अलावा झांसी में भी लुलु ग्रुप अपना मॉल खोलेगा। पिछले साल 11 जुलाई को लुलु ग्रुप ने लखनऊ में अपना मॉल खोला था। नोएडा में बनने वाला लुलु मॉल लखनऊ के मॉल से काफी बड़ा होगा।

नोएडा में यहां बनेगा लुलु मॉल

लुलु ग्रुप इस शॉपिंग मॉल पर 2500 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगा। ग्रुप ने इसके लिए सेक्टर 108 में जमीन चुनी है। इस समय प्रोजेक्ट से पहले के प्रशासनिक कार्य निपटाए जा रहे हैं। नोएडा अथॉरिटी ओएसडी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि लुलु ग्रुप ने नोएडा में मॉल के लिए 2500 करोड़ रुपये के एमओयू पर साइन किये हैं।

फाइव स्टार होटल भी

नोएडा का यह मॉल लखनऊ मॉल से काफी बड़ा होगा। कॉम्प्लेक्स में एक फाइव स्टार होटल प्रोजेक्ट भी है। इसके अलावा मेगा मल्टी लेवल कार पार्किंग सुविधा होगी।

फूड पार्क का भी है प्लान

हाइपरमार्केट के अलावा लुलु मॉल ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-10 में फूड पार्क की भी योजना बना रहा है। नोएडा में लुलु मॉल का पूरा प्रोजेक्ट करीब 5,000 करोड़ रुपये का है।

यूपी का पहला मॉल लखनऊ में

लुलु ग्रुप ने पिछले साल अपना पहला मॉल लखनऊ में खोला था। यह लखनऊ का सबसे बड़ा मॉल है। यह सुशांत गोल्फ सिटी में बना है। इसे 11 एकड़ जमीन में करीब 2 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। यह मॉल देश के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल्स में गिना जाता है।

यहां भी बनेंगे लुलु मॉल

एमओयू के अनुसार, नोएडा के अलावा लुलु लगभग 5000 करोड़ रुपये के कुल निवेश के साथ वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, कानपुर और प्रयागराज में शॉपिंग मॉल और हाइपरमार्केट खोलेगा। अभी ग्रुप के बेंगलुरु, लखनऊ, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में हाइपरमार्केट हैं।