Roadways Bus: 20% तक बढ़ेगा रोडवेज बसों का किराया, जानिए लखनऊ से कानपुर जाना कितना हो जाएगा महंगा

Roadways bus
Roadways Bus

 रोडवेज बसों का किराया जल्द बढ़ सकता है। उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम ने तीन साल बाद फिर किराए में बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया है। इसके मुताबिक, बसों का किराया 15 से 20 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ सकता है। जानकारी के मुताबिक, फिलहाल यह प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। शासन की मंजूरी के बाद किराये की नई दरें लागू हो सकती हैं। इस लिहाज से लखनऊ से कानपुर का किराा 114 रुपये से बढ़कर 130 रुपये हो सकता है।

परिवहन निगम पिछली बार 1 जनवरी 2020 को बसों का किराया 15 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया था। तब से किराये में कोई इजाफा नहीं किया गया है। जानकारी के मुताबिक, बढ़ती महंगाई के कारण निगम को अपना खर्च चलाने में भी काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। डीजल और बसों के मेनटेनेंस में भी बजट की समस्या आड़े आ रही है। इसी कारण परिवहन विभाग ने करीब तीन साल बाद 15 से 20 पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया है।

वहीं, उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम की साधारण बसों में भी ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हो गई है। लोग परिवहन निगम की वेबसाइट से www.onlineupsrtc.co.in पर इन बसों में सीट बुक करवा सकते हैं। फिलहाल शुरुआती चरण में 40% साधारण बसों में यह सुविधा मिलेगी। इसके लिए लंबी दूरी की 2,400 बसें चिह्नित की गई हैं। रोडवेज के प्रबंध निदेशक संजय कुमार कि सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को आनलाइन बुकिंग 40 प्रतिशत साधारण बसों की सूची मुहैया करवाने के निर्देश दिए गए हैं।