नगर के शाही कटरा स्थित तिब्बिया हॉस्पिटल एवं फिजियोथैरेपी सेंटर पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण का आयोजन किया गया शिविर में 80 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ एवं मरीजों को 5 दिन की दवा मुफ्त दी गई
शिविर में सास एवं दमा जोड़ों में दर्द महिलाओं से संबंधित बीमारियों आदि की जांच डॉ एस खालिद एवं डॉक्टर आफरीन ने किया
डॉ एस खालिद ने बताया कि आजकल सांस से संबंधित समस्या हर उम्र के लोगों में तेजी से हो रही है जिसका मुख्य कारण मौसम में बदलाव असंतुलित खानपान एवं गलत दिनचर्या है अगर हम अपने खानपान व्यायाम और समय से उठने का ध्यान रखें तो बहुत सी बीमारियों से बच सकते हैं अधिक उम्र के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है इनसे बचाव के लिए समय-समय पर जांच भी कराते रहना चाहिए डॉक्टर आफरीन ने महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया
डॉ एस खालिद ने बताया की ऐसे कैंप करने का मकसद ऐसे बीमार मरीजों तक जो पैसे के अभाव में इलाज नहीं करा पाते उन तक अच्छा स्वास्थ्य पहुंचाना है समय-समय पर अलग-अलग मोहल्लों में मुफ्त कैंप का आयोजन किया जाएगा एवं असहाय लोगों की मदद होती रहेगी