सनबीम स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव

मऊ : अलीनगर स्थित सनबीम स्कूल में अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महोदय श्री अरुण कुमार जी, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पाण्डेय जी,मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर जी, सनबीम ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टिट्यूशंस के निदेशक श्री हर्ष मधोक जी तथा सनबीम अन्नपूर्णा की प्रधानाचार्या श्रीमती ममता जायसवाल जी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रबंधकगण श्री विजय अग्रवाल एवं श्रीमती कीर्ति अग्रवाल, श्री राकेश गर्ग एवं श्रीमती शशि अग्रवाल,श्री कृष्ण कुमार अग्रवाल एवं ऋतु अग्रवाल तथा श्री आशीष अग्रवाल एवं श्रीमती शिल्पी अग्रवाल जी ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्रम देकर किया। विद्यालय के प्रबंधक श्री राकेश गर्ग जी ने स्वागत सम्बोधन में इस वर्ष के वार्षिकोत्सव की विषय वस्तु "एक्या" की औपचारिक घोषणा की। उक्त अवसर पर सनबीम बलिया के प्रबंधक श्री कुंवर अरूण सिंह जी, सनबीम अयोध्या के प्रबंधक श्री बृजेश यादव जी, सनबीम ग़ाज़ीपुर के प्रबंधक श्री नवीन सिंह जी तथा लिटिल फ्लावर चिल्ड्रन स्कूल के प्रबंधक श्री विजय शंकर यादव, अमृत पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री ब्रह्मदेव सिंह, चंद्रा पब्लिक स्कूल के मैनेजर श्री विजय बहादुर पाल, किड्स किंगडम स्कूल के प्रबंधक श्री संजय सिंह आदि उपस्थित रहे। रोटरी क्लब प्राइड मऊ के अध्यक्ष श्री कृष्णा खंडेलवाल तथा सचिव श्री बृजेश उमर एवं रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष डॉ असगर अली तथा सचिव श्री प्रदीप सिंह जी की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी। स्वागत समारोह के पश्चात विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश वन्दना समूह नृत्य से हुआ। सिम्फनी के प्रस्तुतकर्ताओं ने महिषासुरमर्दिनी स्त्रोत की प्रस्तुति देकर दर्शकों का हृदय जीत लिया। तत्पश्चात नौनिहालों ने "आज है संडे" सॉन्ग पर अत्यन्त हृदयहारी प्रस्तुति दी। एकता के भाव को प्रदर्शित करने वाले गीतों के माध्यम से बच्चों ने प्रकृति और नदियों पर आधारित प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने के साथ-साथ विचार करने पर भी विवश कर दिया। एकता के पर्याय देश के सभी रणबाँकुरों को समर्पित प्रस्तुति ने दर्शकों को राष्ट्रप्रेम की भावना से सराबोर कर दिया। वहीं देश की सभी माताओं को समर्पित प्रस्तुति ने दर्शकों की आँखें नम कर दी। समानता तथा एकता के भाव का रोपण करने वाले शिक्षकों के लिए बच्चों ने अत्यन्त मनहर प्रस्तुति दी। कोरोना काल में अपना जीवन दांव पर लगाकर देश की सेवा करने वाले सभी चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए समर्पित प्रस्तुति ने दर्शकों को झकझोर के रख दिया।। छाया नृत्य के माध्यम से बच्चों ने सभी चिकित्सकों के प्रति समाज की कृतज्ञता प्रकट की। "लहरा दो" गीत के माध्यम से बच्चों ने जहाँ सभी को राष्ट्रधर्म को सर्वोपरि बताया वहीं देश की उन्नति में निरन्तर परिश्रम करने के लिए भी प्रेरित किया। 
श्री हर्ष मधोक जी, निदेशक सनबीम ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टिट्यूशंस ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं श्रीमती ममता जायसवाल जी, प्रधानाचार्या सनबीम अन्नपूर्णा ने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सांस्कृतिक एवं खेल-कूद से जुड़ी गतिवीधियों की अत्यन्त आवश्यकता है। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्री अरुण कुमार जी, जिलाधिकारी मऊ ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने "एक्या" को वार्षिकोत्सव की विषय वस्तु निर्धारित करने के लिए विद्यालय प्रबंध समिति की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि आज समाज को एकता के सूत्र में बांधने की नितान्त आवश्यकता है। एकजुट होकर ही एक समृद्ध राष्ट्र की परिकल्पना सम्भव है। पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पाण्डेय जी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति भी अनुभवनात्मक शिक्षण पर आधारित है और सनबीम स्कूल उस दिशा में सकारात्मक ऊर्जा के साथ बढ़ रहा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मिनहाज़ अली हैदर खान ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन किंजल, शाम्भवी पाण्डेय, मान्या खंडेलवाल तथा अदिति उपाध्याय ने किया।