प्रयाग राज में क्षेत्राधिकारी पुलिस के पद पर तैनात एवं काशी तमिल संगमम कार्यक्रम की वी आई पी ड्यूटी में वाराणसी आए हुए श्री राम सागर राम के हृदया घात से हुए निधन से जनपद मऊ में भी लोगों को काफी दुःख हुआ। थाना कोपागंज से नायब दरोगा के रूप में नौकरी की शुरुवात करने वाले एवं दोहरिघाट, कोपागंज,रानीपुर, सरायलखंशी आदि थानों पर थानाध्यक्ष के रूप में कार्य करने वाले श्री राम सागर राम एक नेक दिल इंसान थे। कानून की नजर में जो सही होता बिना भेदभाव के वो कार्य वाही करते थे । उनकी याद में कोपागंज गौरीशंकर मन्दिर के पास एक सर्वदलीय बैठक कर उन्हे याद किया गया व उनकी आत्मा की शान्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया गया श्रद्धांजली देने वालों में प्रमुख किसान नेता देव प्रकाश राय, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री विजय प्रकाश पांडेय, कर्मचारी नेता प्रमोद राय, भाजपा के श्री अदभूत त्रिपाठी, श्री प्रेमचंद राय, श्री राम जायसवाल, श्री नरसिंह राय, श्री हिमांशु राय ज्ञान, डाक्टर दिनेश जी, श्री मुराद अहमद, डाक्टर अजय यादव, श्री राजन गुप्त आदि लोग शमिल थे।