जिलाधिकारी ने गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 12 लोगों को किया जिला बदर



निष्कासन अवधि के दौरान इन पर कड़ी नजर रखने के दिए निर्देश।


आज जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 12 लोगों को जिला बदर करने के आदेश जारी किए। जिला बदर किए गए अपराधियों में टनमन पुत्र सुबराती निवासी कादीपुर थाना हलधरपुर मऊ, महेंद्र यादव पुत्र स्व0 राम सागर यादव सा0 बरहा थाना रानीपुर मऊ, पंकज यादव पुत्र चंद्रिका निवासी मिश्रौली रामनिधि थाना घोसी जनपद मऊ, गोलू सोनकर पुत्र छेदी सोनकर निवासी दोस्तपुरा थाना कोपागंज जनपद मऊ, शाह आलम पुत्र जैनुल आब्दीन निवासी दरगाह थाना मधुबन जनपद मऊ, अतुल पाण्डेय पुत्र योगेश पाण्डेय निवासी सिकरिया थाना हलधरपुर जनपद मऊ, अमित कुमार यादव पुत्र समता यादव निवासी हाफिजपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ, सोचन राम पुत्र शिवबरन राम निवासी घुटमा थाना रानीपुर जनपद मऊ, महेंद्र यादव पुत्र शिवकरन यादव निवासी मीरपुर रहीमाबाद थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ, महेंद्र सोनकर पुत्र बरसाती सोनकर सा0 हलीमाबाद थाना मु0बाद गोहना जनपद मऊ, मंद्रीका यादव यादव पुत्र किशोर यादव निवासी मु0 भगवानपुरा कस्बा दोहरीघाट थाना दोहरीघाट जनपद मऊ एवं उमर पुत्र रिजवान निवासी सा0 हबीबनगर थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ को गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जिला बदर करने के आदेश जारी किए। इन सभी अपराधियों पर विभिन्न थानों में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को निष्कासन अवधि के दौरान इन पर कड़ी नजर रखने एवं जनपद की सीमा में प्रवेश न करने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।