मऊ पत्रकार एकादश और शारदा नारायन अस्पताल एकादश के बीच भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में एकदिवसीय मैच का आयोजन किया गया जिसमे टॉस जीतकर पत्रकार एकदश ने निर्धारित 15 ओवरो में 7 विकेट खोकर 123 रन बनाये जिसमे किंनकर सिंह ने सर्वाधिक 38 रन का योगदान दिया जिसके जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी शारदा नारायन एकादश ने 5 विकेट खोकर बहुत आसानी से 11 ओवरो में लक्ष्य हासिल कर लिया। अस्पताल एकादश की तरफ से धीरज ने सर्वाधिक 43 रन का योगदान दिया साथ में डॉ सुजीत सिंह ने 30 रन की बेहतरीन बल्लेबाज़ी की। पत्रकार एकादश की तरफ से धर्मेंद्र ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किये। इस मौके पर अस्पताल के चैयरमेन डॉ संजय सिंह ,वेद मिश्रा ,पुनीत श्रीवास्तव ,ज़ाहिद इमाम ,अब्दुल्लाह, विनय ,जीतेन्द्र , आनंद मिश्रा , उमा मिश्र धर्मेद्र , वेद मिश्रा , दीवान चंद्र ,आदि लोग मौजुद रहे।