डॉक्टर किशन बरनवाल को चिकित्सा शास्त्र के स्नातकोत्तर ( एम एस ) में प्रवेश मिलने से मुहल्ले तथा नगरवासियों में प्रसन्नता की लहर


मऊ नगर के संगम गली इब्राहिम पुरा निवासी दवा व्यवसाई अजय बरनवाल के सुपुत्र डॉक्टर किशन बरनवाल ने देश के सबसे प्रसिद्ध तथा केंद्र सरकार द्वारा संचालित डॉक्टर भाभा एटॉमिक रिसर्च इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल मुंबई में ईएनटी विभाग में पोस्ट ग्रेजुएशन ( एमएस ) हेतु चयन का समाचार सुनते ही पड़ोसियों तथा नगरवासियों में खुशी छा गई।इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष डॉक्टर राम गोपाल गुप्ता ने बधाई और शुभकामना देते हुए कहा की किशन बरनवाल के चयन से पूरे मऊ नगर का नाम रोशन हुआ है ।

डॉक्टर किशन बरनवाल की प्रारंभिक शिक्षा हैप्पी चिल्ड्रन तथा लिटिल फ्लावर स्कूल से हुई । *पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज रायपुर से एमबीबीएस करने के पश्चात एम्स अस्पताल नई दिल्ली से जूनियर रेजिडेंस शिप करने के बाद कोविड काल में आकस्मिक चिकित्सक के रूप में भी अपनी सेवा प्रदान किया। *किशन बरनवाल शुरू से ही अत्यंत प्रखर तथा विनम्र स्वभाव के मेघावी छात्र रहे । इसी का प्रभाव था कि प्रत्येक परीक्षाओं को पास करते हुए आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं। 

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद मऊ के तरफ से किशन बरनवाल को ढेर सारी शुभ कामनाएं तथा आशीर्वाद और पूरे परिवार को बधाई दिया गया।