लखनऊ : 11 पीसीएस अधिकारियों के तबादले, एडीएम कमलेश कुमार अवस्थी बने अपर आयुक्त आजमगढ़ मंडल


एडीएम न्यायिक श्रावस्ती कुंवर पंकज बने मुख्य राजस्व अधिकारी प्रयागराज।

एसडीएम रायबरेली सुभाष चंद्र यादव बने एडीएम न्यायिक श्रावस्ती।

अपर मुख्य नगर अधिकारी आगरा सुशीला को एडीएम नागरिक आपूर्ति आगरा के पद पर भेजा गया।

एसडीम मेरठ अरुण कुमार गोंड बने सिटी मजिस्ट्रेट इटावा।

एडीएम संभल कमलेश कुमार अवस्थी को अपर आयुक्त आजमगढ़ मंडल बनाया गया।

सिटी मजिस्ट्रेट अलीगढ़ प्रदीप वर्मा एडीएम वित्त एवं राजस्व संभल के पद पर भेजे गए।

एसडीएम भदोही चंद्रशेखर को सिटी मजिस्ट्रेट अलीगढ़ के पद पर भेजा गया।

एडीएम वित्त झांसी राम अक्षयवर अब इसी पद पर जौनपुर भेजे गए।

एडीएम वित्त एवं राजस्व जौनपुर रामप्रकाश इसी पद पर महोबा भेजे गए।

एडीएम वित्त एवं राजस्व राम सुरेश वर्मा को इसी पद पर झांसी भेजा गया।

एसडीएम मुरादाबाद रमाकांत वर्मा को महाप्रबंधक सहकारी चीनी मिल संघ के पद पर भेजा गया