प्रातः 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुले रहेंगे धान क्रय केंद्र
जांच के दौरान केंद्र प्रभारी की अनुपस्थित पर होगी दंडात्मक करवाई
मुख्य राजस्व अधिकारी अभय कुमार पांडे की अध्यक्षता में धान खरीद कार्यशाला की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
खाद्य विपणन अधिकारी विपुल कुमार सिन्हा ने धान क्रय से संबंधित समस्त गतिविधियों को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया की सभी धान केंद्रों का खुलने का समय प्रातः 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगी, सभी धान क्रय केंद्र पर केंद्र प्रभारी समय से उपस्थित रहकर धान क्रय करेंगे। उन्होंने बताया की जांच के दौरान यदि किसी धान क्रय केंद्र पर केंद्र प्रभारी के स्थान पर कोई अन्य व्यक्ति मिला तो संबंधित प्रभारी के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही निश्चित रूप से की जाएगी। उन्होंने बताया की छोटे एवं माध्यम किसानों को डिस्ट्रेस सेल से बचने के लिए धान खरीद में प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। 60 कुंतल या उससे कम उपज वाले सत्यापित किसानों को विशेष वरीयता दी जाएगी। इस वर्ष क्रय केंद्रों पर धान विक्रय हेतु पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत का पालन किया जाएगा। क्रय केंद्रों पर खरीद की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से क्रय केंद्रों के साप्ताहिक सत्यापन की कार्रवाही की जाएगी। उन्होंने बताया की समस्त क्रय एजेंसियों द्वारा किसानों से क्रय धान के मूल्य का भुगतान भारत सरकार के पी0एफ0एम0एस0 पोर्टल के माध्यम से किसानों के बैंक खाता सत्यापन के पश्चात 48 घंटे के अंतर्गत उनके बैंक खाते में भेज दिया जाएगा। क्रय के दौरान केंद्र प्रभारी सुनिश्चित कर लें कि किसान का खाता पी0एफ0एम0एस0 सत्यापित है या नहीं, धान क्रय के दौरान प्रत्येक केंद्र प्रभारी पंजीकरण प्रपत्र का सावधानीपूर्वक जांच कर ले, कि किसान का खाता पी0एफ0एम0एस0 से सत्यापित है अथवा नहीं और न होने की दशा में संबंधित किसान को इस प्रक्रिया से सूचित करें, जिससे उनका भुगतान बाधित न हो।
बैठक के दौरान आर0एफ0सी0 आजमगढ़ राममूर्ति पांडे, डिप्टी आर0एम0ओ0 विपुल कुमार सिन्हा, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार सहित समस्त केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे।