मऊ फोग्सी सिल्वर जुबली पे सीएमई कार्यक्रम का होगा आयोजन

जनपद व आस-पास की स्त्री एव प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर्स लेंगी भाग 

मऊ आब्सटेट्रिक्स एंड गयनेकॉलोजिकल सोसाइटी " की *25वी वर्षगांठ* के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम " सिल्वर जुबली सीएमई " के उपलक्ष्य में आज शारदा नारायण अस्पताल सभागार में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।मऊ आब्सटेट्रिक्स एंड गयनेकॉलोजिकल सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ कुसुम वर्मा एवं सचिव डॉ एकिका सिंह ने प्रेस वार्ता को संम्बोधित किया और कल होने वाले कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया।मऊ आब्सटेट्रिक्स एंड गयनेलोगिकल सोसाइटी की 25वी वर्षगांठ के अवसर पर "बैक टू बेसिक्स " थीम पर आधारित कल होने वाली सीएमई में आजमगढ़ मऊ ग़ाज़ीपुर बलिया ,बड़हलगंज ,गोरखपुर की स्त्री एव प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर्स भाग लेंगी। कार्य्रक्रम की मुख्य अतिथि पूर्वांचल की मदर टेरेसा कही जाने वाली डॉ ०ईआर० जूड रहेंगी। इस मौके पर ,डॉ प्रतिमा सिंह ,डॉ अलका रे एवं डॉ शालिनी मनीषा,डॉ मीता चौहान उपस्थित रही।