बिहार एवं यूपी के लाखों रेल यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए पूर्व मध्य रेल ने पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को हरी झंडी दे दी है। यह पूजा स्पेशल ट्रेन है बिहार के अलग-अलग जिलों से अलग-अलग राज्यों के लिए संचालित की जाएंगी आइए जानते हैं उन ट्रेनों के बारे में विस्तार से।
1. 01678/ 01677 : नई दिल्ली गया नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस जोकि 17 अक्टूबर से 11 नवंबर तक चलाई जाएगी यह ट्रेन नई दिल्ली से सोमवार एवं शुक्रवार को संचालित होंगी तथा गया से प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार 18 अक्टूबर से 12 नवंबर तक संचालित की जाएंगी। नई दिल्ली से ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए गया को पहुंचेगी इस दौरान यह ट्रेन गाजियाबाद कानपुर प्रयागराज भभुआ रोड सासाराम तथा डेहरी आन सोन में भी रुकेगी।
2. 04646/04645 : जम्मू तवी- बरौनी -जम्मू तवी एक्सप्रेस, यह गाड़ी 29 सितंबर से 10 नवंबर तक जम्मूतवी से संचालित की जाएगी, तथा बरौनी से प्रत्येक शुक्रवार को 30 सितंबर से 11 नवंबर तक संचालित की जाएगी जम्मूतवी से हाजीपुर होते हुए या गाड़ी बरौनी जंक्शन कब पहुंचेगी यात्रा के दौरान यह गाड़ी पठानकोट छावनी जालंधर छावनी लुधियाना जंक्शन अंबाला छावनी सहारनपुर लक्सर जंक्शन मुरादाबाद बरेली सीतापुर जंक्शन गोंडा जंक्शन गोरखपुर छपरा शाहपुर पटोरी एवं बछवारा जंक्शन पर रुकेगी
3. 01676/01675 : आनंद विहार टर्मिनल- मुजफ्फरपुर- आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस यह गाड़ी है आनंद विहार टर्मिनल से दिनांक 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक सोमवार एवं गुरुवार को संचालित की जाएगी, तथा मुजफ्फरपुर जंक्शन से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक संचालित की जाएंगी। यह गाड़ी आनंद विहार से खुलकर हाजीपुर जंक्शन होते हुए मुजफ्फरपुर को पहुंचेगी, इस दौरान मुरादाबाद चंदौसी लखनऊ गोरखपुर एवं छपरा में भी इस ट्रेन का ठहराव तय किया गया है।
4. 04040/04039 : नई दिल्ली बरौनी नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो कि 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक नई दिल्ली से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को संचालित होंगी, तथा बरौनी जंक्शन से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को 19 अक्टूबर से 12 नवंबर तक संचालित होगी, नई दिल्ली से खुलकर या ट्रेन हाजीपुर जंक्शन होते हुए बरौनी जंक्शन को पहुंचेगी तथा इस दौरान यह गाड़ी मुरादाबाद बरेली लखनऊ गोरखपुर सिवान एवं छपरा में भी ठहराव तय किया गया है।
5. 01662/01661 : आनंद विहार टर्मिनल सहरसा आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस जोकि 29 सितंबर से 10 नवंबर तक आनंद विहार टर्मिनल से प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को संचालित की जा रही है, सहरसा से यह गाड़ी प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को 30 सितंबर से 11 नवंबर तक परिचालन जारी रहेगा, आनंद विहार से खुलकर ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन होते हुए सहरसा जंक्शन को पहुंचेगी, इस दौरान यह गाड़ी हापुड़ मुरादाबाद बरेली हरदोई लखनऊ गोरखपुर देवरिया सदर सिवान जंक्शन छपरा हाजीपुर जंक्शन समस्तीपुर जंक्शन दलसिंहसराय बरौनी जंक्शन बेगूसराय खगड़िया जंक्शन एवं सिमरी बख्तियारपुर में ठहरा तय किया गया है।
6. 04012/04011 : नई दिल्ली दरभंगा नई दिल्ली एक्सप्रेस नई दिल्ली से, यह गाड़ी प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक संचालित की जाएगी तथा दरभंगा से यह गाड़ी प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक संचालित की जाएगी नई दिल्ली से खुलकर यह ट्रेन रक्सौल होते हुए दरभंगा को आएगी इस दौरान या गाड़ी मुरादाबाद बरेली लखनऊ गोरखपुर जंक्शन पनियहवा नरकटियागंज एवं सीतामढ़ी में भी ठहरा तय किया गया है।