आयुष द्वारा निशुल्क नेत्र जांच एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

 आयुष क्लिनिक /आयुष दवा घर निकट शिवमंदिर भीटी पर एक निःशुल्क नेत्र जाँच एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर मे प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पी. पी सिंह ने उपस्थित सभी लोगो का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया और उन्हें आँखों की देखभाल करने उचित सलाह एवं जानकारी दीं!इस शिविर मे निशुल्क जाँच के साथ साथ निशुल्क दवा का भी वितरित कुया गया .इस शिविर मे बोलते हुए नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पी. पी सिंह ने कहा कि जीवन ईश्वर की अमूल्य देंन है, जिसमे आँख की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है जिसके अभाव मे मनुष्य की पूरी दुनिया ही बेरंग हो जाती है.इस अवसर पर उन्होंने आँखों की उचित देखभाल कैसे करें इसकी बिस्तृत जानकारी एवं सलाह दीं. इस निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन आयुष क्लिनिक /आयुष दवा घर पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया गया. इस निःशुल्क शिविर मे लगभग 60 लोगो ने अपनी जाँच कराई और स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का लाभ उठाया. इस जागरूकता शिविर मे ब्लड प्रेशर, एवं शुगर की निःशुल्क जांच की गयी तथा दवा का भी निःशुल्क बितरण किया गया. इस अवसर पर आसपास के लोगो ने भारी संख्या मे भाग लेकर इस निःशुक नेत्र जाँच एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का लाभ उठाया.इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ पी. पी सिंह, डॉ एस.बी भारद्वाज, डॉ दुर्गेश सिंह,डॉ के. के गौतम, सोनू कुमार, सिस्टर श्रृंका आदि उपस्थित रहें..