मऊः पाकिस्तान पर हमला करने के उपरांत देश को हाई एलर्ट मोड में लाया गया है। ऐसे में किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में अपने साथ सामान्य जन की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए बचाव के उपाय करना चाहिए। किसी सार्वजनिक स्थान अथवा चिकित्सालय आदि में आग लगने पर बिना पैनिक हुए सुरक्षित और खुले स्थान पर पहुंचना चाहिए। सबको बाहर निकालने के बाद अग्नि बचाव का त्वरित उपाय करते हुए गीला कंबल डालना चाहिए। अग्नि भयंकर होने की स्थिति में वाटर फायर का प्रयोग करते हुए बचाव का उपाय करना चाहिए। प्रसिद्व चिकित्सक डॉ संजय सिंह ने बुधवार को शारदा नारायण हास्पिटल में फायर मॉक डिल प्रशिक्षण के अवसर पर यह बाते कहीं। प्रशिक्षण के दौरान सायरन बजते हुए लोग तेजी से बाहर निकले जहां पर जलती आग पर गीला कंबल डालकर कर्मचारियों ने उसे बुझाया। इसके उपरांत तीसरे तल तक पानी की बौछार कर अग्नि को बुझाया

गया।
गया।