जिला अधिकारी के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस तहसील घोसी में संपन्न।


जनपद मऊ के सभी तहसीलों पर आज संपूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस का आयोजन किया गया।जिला अधिकारी श्री अरुण कुमार के नेतृत्व में आज जनपद के घोसी तहसील में प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। आज आए कुल 46 शिकायतों में से 03 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, साथ ही अवशेष शिकायतों के तत्काल निस्तारण हेतु 05 टीमें गठित कर मौके पर भेजी गई। आज आए कुल शिकायतों में सर्वाधिक मामले क्रमशः राजस्व विभाग से 15 एवं पुलिस विभाग से 13 संबंधित थे, शेष अन्य विभागों से।इस दौरान जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने सभी विभागाध्यक्षो को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय सीमा के अंदर निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण करते समय इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि उसका पूर्णत: निस्तारण हो जाए। जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित समस्त विभागाध्यक्षो को निर्देश दिए कि अपने विभागों से संबंधित सभी शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित करें।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडेय सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।