यूपी-112 के पीआरवी वाहन 2253 को दिनांक 16.09.2022 को समय 15ः36 बजे थाना कोतवाली नगर अंतर्गत भरहू का पूरा से कॉलर ने घर से गहने चोरी हो जाने की सूचना मिली। उक्त सूचना पर पीआरवीकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे तो कॉलर ने बताया घर मे माँ के अलावा कोई नहीं था, माँ के सो जाने के बाद किसी ने सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिए हैै। कॉलर की माँ ने बताया कि उन्हें एक महिला के ऊपर शक है जो उनकी पड़ोसी थी। पीआरवीकर्मियों ने कॉलर की माँ की निशानदेही पर उक्त महिला से पूछताछ की तो महिला घबराने लगी तत्पश्चात पीआरवी कर्मियों ने घटना के सम्बन्ध में थाना प्रभारी/चौकी इन्चार्ज को घटना के सम्बन्ध में जानकारी दी तथा चौकी इंचार्ज के साथ उक्त महिला के घर की तलाशी ली गयी तो चोरी हुए गहने महिला के घर में मिले। पीआरवी कर्मियों द्वारा आरोपी महिला को मय बरामद जेवरात कोतवाली नगर ले जाकर सुपुर्द किया गया। जहाँ आरोपी महिला खुश्बू सोनकर पुत्री बुधई सोनकर निवासी भरहु का पुरा थाना कोतवाली जनपद मऊ के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 441/22 धारा 454,380,504,506 आईपीसी के तहत पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।