मऊ। स्वदेशी सामानों के उपयोग से स्थानीय व्यवसायों को बढ़ावा ही नहीं मिलता, बल्कि देश को आर्थिक मजबूती भी प्राप्त होती है। हम अगर अपने स्वदेश की चीजों पर पैसा खर्चेंगे तो जो हमारे उत्पादक भाई बंधू हैं उन्हें और पैसा मिलेगा। जिससे वह और अच्छी वस्तुओ का निर्माण करने में लगायेंगे और हमको और बेहतर सामान मिलने लगेगा। उपरोक्त बातें उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव फेडरेशन (पीसीएफ) के उपसभापति रामशंकर जायसवाल ने सर्किट हाउस मऊ में अपने स्वागत समारोह के दौरान कहा।
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के उपसभापति माननीय रमाशंकर जायसवाल जिला मुख्यालय पर सहकार भारती के प्रशिक्षण वर्ग में मुख्य अतिथि रहे। इसके साथ ही उन्होंने विभागीय कार्यालयों में निरीक्षण भी किया। विभिन्न कार्यक्रमों के निमित्त जनपद मुख्यालय पहुंचे उपसभापति पीसीएफ शुक्रवार की देर शाम जिला पंचायत कार्यालय स्थित सर्किट हाउस पहुंचे। जहां जायसवाल समाज सेवा समिति जिलाध्यक्ष लालबहादुर जायसवाल उर्फ लल्लूबाबू के नेतृत्व में लोगों ने उनका स्वागत अभिनंदन किया। जहां नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायियों व जायसवाल समाज के लोगों ने उन्हें अंगवस्त्रम, सिद्धपीठ हथियाराम मठ की प्रसाद चुनरी से सम्मानित करते हुए पुष्पगुच्छ देकर माल्यार्पण किया।
इस दौरान उन्होंने लोगों को स्वदेशी वस्तु उत्पाद के प्रति संबोधित करते हुए कहाकि कुछ त्याग आप करोगे तो ही ये देश खड़ा होगा और आप और आपके बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा। विदेशी वस्तुओ और कंपनियो का सामान खरीद कर आप धीरे धीरे अपने देश का पैसा बाहर भेज रहे हैं और भारत में गरीबी को बड़ा रहे हैं।विज्ञापनों पर मत जाइये अपनी अक्ल लगाइए। कोई भी वस्तु ख़रीदेतो याद रखें की वो देश का भला करने के लिए हैं या नहीं। इसके साथ उन्होंने समाज में अपने निजी व्यवसाय व कार्य के साथ ही "सेवा भाव" पर विशेष बल देने का आह्वान करते हुए कहाकि समाज की सेवा करके भी उच्च व महत्वपूर्ण पद पाया जा सकता है। अपना अनुभव बताया की व्यापार करते हुए सेवा व सहयोग से ही समाज चलता है। जिसमे राष्ट्र कल्याण निहित है।
इस अवसर पर युवा जिलाध्यक्ष प्रतीक जायसवाल, श्रीराम जायसवाल, भाजपा नेता मनोज जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, राजेश जायसवाल, हिमांशु जायसवाल व तारकेश्वर जायसवाल इत्यादि उपस्थित रहे।